AAJ24

[state_mirror_header]

सड़क के नीचे माओवादियों ने दबा रखा 50 किलो बारूद

Aaj 24
By Aaj 24

जगदलपुर।’ छ्त्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर पुल के नीचे नक्सलियों ने 50 किलो की कमांड IED छिपाकर रखी थी। जिसे जवानों ने ढूंढकर नष्ट कर दिया है। इस IED की ताकत इतनी थी कि बड़ी आसानी से एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ाया जा सकता था। हालांकि, नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है।

- Advertisement -

नगरीय निकाय/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 हेतु शिकायत के लिए फोन एवं मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. जारी

- Advertisement -

दरअसल, बीजापुर में माओवादी फिर से कुटरू-अंबेली जैसी एक और IED ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर के नजदीक पुल के नीचे कंक्रीट तोड़कर वहां बम दबा दिया था। उसके ऊपर फिर से कंक्रीट कर दिया था।

See also  Ratlam News;‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान सभा संपन्न, भाजपा दीनदयाल मंडल की :शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में योगदान दे शहरवासी - महापौर पटेल
Share This Article