AAJ24

[state_mirror_header]

किराना दुकान में घुसकर मारपीट-धमकी का आरोप, सूरजपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला…

Admin
By Admin

सूरजपुर। शहर के मुख्य मार्ग स्थित किराना दुकान संचालक कोमल जैन ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर जबरन दुकान में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत पर थाना सूरजपुर ने एनसीआर नंबर 1021/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

- Advertisement -

कोमल जैन के मुताबिक 11 दिसंबर को महताब हुसैन अंसारी उर्फ बड्डवा, मंजूर अंसारी, शाकिला, पत्नी रेहान सहित अन्य परिजन दुकान में घुस आए और उनके पिता से दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर आरोपी पक्ष ने पूरे परिवार को धमकाया और कहा कि “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जेल जाकर आ चुके हैं।”

- Advertisement -

परिवार का कहना है कि आरोपी पक्ष पहले भी कई बार फोन पर धमकी दे चुका है और उसके कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी गई है।

पुराना जमीन विवाद बताया वजह

शिकायत में कहा गया है कि जरीफ उल्लाह नामक व्यक्ति की जमीन के रजिस्ट्री दस्तावेज को लेकर विवाद चल रहा था। यह दस्तावेज 20 नवंबर को पुलिस को सौंपे गए थे। इसी बात को लेकर आरोपी लगातार दबाव बना रहे थे और कागज वापस न देने पर घटना को अंजाम दिया गया।

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

कोमल जैन ने कहा कि आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और लगातार धमकियों से परिवार दहशत में है। उन्होंने आशंका जताई कि समय रहते कार्रवाई न हुई तो गंभीर वारदात हो सकती है।

सीसीटीवी फुटेज भी होंगे जांच में शामिल

परिवार ने पुलिस को बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज और धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, जिसे जांच में प्रस्तुत किया जाएगा।

See also  रायपुर : शासन के 2 वर्ष — जनविश्वास से जनकल्याण तक, छत्तीसगढ़ तेज़ विकास पथ पर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

पुलिस कार्रवाई

थाना सूरजपुर ने गैर-संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शिकायतकर्ता को आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण लेने की सलाह दी है।

परिवार ने सुरक्षा की मांग की

कोमल जैन ने पुलिस से पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article