AAJ24

[state_mirror_header]

केरजू धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच…

Admin
By Admin
Oplus_16908288

अम्बिकापुर । जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। केरजू धान खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश गुप्ता सीतापुर विकासखंड के केरजू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

- Advertisement -

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने एवं परिजनों के बयान दर्ज किए जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की दिशा स्पष्ट होगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और सहकर्मियों व ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है।

See also  CG NEWS : निकाय चुनाव के लिए बनेगी रणनीति : भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू
Share This Article