AAJ24

[state_mirror_header]

करमी टिकरा सेक्टर की सुपरवाइजर का तबादला, शिकायतों की जांच के बाद प्रशासन की कार्रवाई

Karmi Tikra Supervisor Transfer, Anganwadi Complaint News, Pathalgaon Anganwadi News, Jashpur ICDS News, Women and Child Development Department CG

Admin
By Admin

पत्थलगांव | आज24.in

- Advertisement -

करमी टिकरा सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की शिकायतों के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरवाइजर राजकुमारी साहू को करमी टिकरा सेक्टर से हटाकर किलकिला सेक्टर भेज दिया है। यह आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को करमी टिकरा सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय पत्थलगांव को सुपरवाइजर राजकुमारी साहू के विरुद्ध दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोपों की लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद मामले को लेकर कई स्तरों पर आवेदन, बैठकें और ज्ञापन सौंपे गए।

15 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत पत्थलगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में परियोजना कार्यालय में जांच एवं बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं से सुपरवाइजर के पक्ष-विपक्ष में राय ली गई। जांच के दौरान लगभग 60 प्रतिशत कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने सुपरवाइजर को करमी टिकरा सेक्टर में नहीं रखने के पक्ष में सहमति जताई।

जांच के उपरांत जनपद पंचायत सीईओ के प्रतिवेदन पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेश भगत ने 17 दिसंबर 2025 को आदेश जारी करते हुए राजकुमारी साहू का सेक्टर परिवर्तन कर उन्हें किलकिला सेक्टर में पदस्थ किया। वहीं करमी टिकरा सेक्टर में श्रीमती संतोषी चौहान को नई सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यह सत्य की जीत है। साथ ही उन्होंने मांग की कि सुपरवाइजर पर लगे सभी गंभीर आरोपों की बिंदुवार जांच कर दोष सिद्ध होने पर आगे सख्त कार्रवाई की जाए।

See also  काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले में विभागीय जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेक्टर करमीटिकरा का जांच एवं बैठक सूचना

Share This Article