AAJ24

[state_mirror_header]

ठंड से होने वाली मौतों को देखते हुए सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने नाइट पेट्रोलिंग टीमों को अपने साथ 10-10 कंबल रखने के दिए निर्देश

Admin
By Admin

अंबिकापुर । शहर के बस स्टैंड में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई थी, उसका शव बुधवार को मिला था। उसका शरीर अकड़ा हुआ था। ठंड से होने वाली मौत को देखते हुए सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने एक मानवीय पहल की है। उन्होंने पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीमों को अपने साथ 10-10 कंबल रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि कडकड़ाती ठंड में इधर-उधर घूम लोगों को वितरित किया जा सके।

- Advertisement -

     एसएसपी की इस पहल की पुलिस महकमे सहित शहर में चर्चा हो रही है। अंबिकापुर समेत सरगुजा संभाग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा 5 डिग्री व उससे नीचे जा रहा है। इस कडकड़ाती ठंड में कई ऐसे लोग भी शहर व आस-पास के इलाके में घूमते देखे जाते हैं जिनके पास पर्याप्त कपड़े नहीं होते। वे सारी रात ठंड में ही गुजारते हैं। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने सरगुजा एसएसपी राजेश अग्रवाल ने एक खास पहल की है।

- Advertisement -

    उन्होंने रात्रि में गश्त करने वाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को अपने साथ वाहन में 10-10 कंबल रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसे लोग घूमते दिखें तो उन्हें वे कंबल देकर ठंड से राहत दिलाएं।

See also  धर्म परिवर्तन के लिए छात्राओं पर दबाव बनाने वाली प्राचार्य पर गिरी गाज
Share This Article