AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में आधी रात को घर में घुसकर मारपीट और दी जान से मारने की धमकी : टेंट लगवाया पर पांच हज़ार रुपए नहीं दिए , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

Admin
By Admin

 

- Advertisement -

रतलाम, 30 जुलाई । शहर के ओद्योगिक क्षैत्र थाना अंतर्गत आंधी रात को कुछ युवको ने घर में घुस कर परिवार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना से परिवार को गंभीर चोट लगने से अस्पताल में भर्ती किया गया है, वही पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मोहित पिता मोहन काला 35 वर्षीय सज्जनमिल मिल निवासी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की में टेंट हाउस और कैंटीन का कार्य करता हु। करीब सात माह पूर्व होली पर राहुल रांका ने टेंट लगवाया था जिसका पांच हज़ार रुपए बाकी था। दो दिन पूर्व पापा मोहन ने राहुल से पैसे मांगे तो राहुल ने कहा दे देंगे। बीते दिन मंगलवार को राहुल मुझे सज्जन मिल गेट के पास मिला तो मैंने राहुल से टेंट हाउस के उधारी के पैसे मांगे तो राहुल ने कहा कि आज आकर देता हूं।

मंगलवार व बुधवार की रात करीब दो बजे राहुल और जयस जाजोरिया अपने कुछ दोस्तों के साथ मेरे घर पर आए और दरवाजा बजाने लगे जब मैने दरवाजा खोला तो राहुल और साथियों ने मुझपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मुझे सिर में गंभीर चोट आई। मुझे बचाने आए मम्मी पापा के साथ भी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे मेरे पापा को सिर में चोट लगी। मारपीट में घायल मोहित ओर पिता मोहन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती ले जाय गया, जहा उनका उपचार जारी है। पुलिस ने फरियादी मोहित की शिकायत पर राहुल सहित साथियों पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  रतलाम/ग्राम परवलिया के कुएं में उज्जैन के लापता लोकेश का मिला शव, एसपी श्री कुमार रहे मौजूद
TAGGED:
Share This Article