Rohit

Rohit और Virat ने अगर मान ली कोच की बात, तो हो जाएगा बेड़ा पार! ‘Bad Luck’ भी होगा छूमंतर

विविध

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित-विराट आलोचनाओं के घेरे में हैं। सिडनी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-11 से रोहित शर्मा को बाहर रखा गया था, लेकिन टीम इंडिया उस मैच को 6 विकेट से गंवा बैठी।  इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और WTC Final में जगह बनाई। वहीं, भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हार का सामना किया। इस सीरीज के बाद रोहित-विराट को खराब फॉर्म के चलते आलोचकों ने अपने निशाने पर ले लिया हैं। इस बीच उन्हें पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से फॉर्म वापसी को लेकर अहम सलाह मिली हैं।

Champions Trophy 2025 से बाहर होंगे Jasprit Bumrah? इंजरी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रही। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने पहले टेस्ट की शुरुआत शतक से की थी, लेकिन इसके बाद निराश किया। कोहली भी इसके बाद ज्यादा रन नहीं बना सके। विराट बाकी के मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके और नौ पारियों में 23.95 के औसत से 190 रन बनाए। इन दोनों की खराब फॉर्म को देख जहां सभी लोग और दिग्गज उन पर भड़ास निकाल रहे हैं, तो इस बीच पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें बड़ी अहम सलाह दी हैं।

रवि शास्त्री ने दावा किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी हालिया नाकामियों के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसका नतीजा भारत की हार के रूप में सामने आया। बता दें कि विराट कोहली 8 बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर आउट हुए, जबकि रोहित ने 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए, जिनका औसत 6.2 था। रोहित की खराब फॉर्म के कारण भारत के कप्तान को सिडनी में आखिरी टेस्ट से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके बाद फैंस और दिग्गज उन्हें लगातार फॉर्म में सुधार के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी की सलाह दे रहे हैं।