AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम के चांदनी चौक में स्वर्ण व्यापारियों में फिर हड़कंप ; बंगाली कारीगर 400 ग्राम सोना लेकर भागा, व्यापारी पहुंचे थाने ,दिया आवेदन

Admin
By Admin

News Paper Advertisment 12x20 scaled

- Advertisement -

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 10 जनवरी शहर के माणक चौक थाना क्षैत्र में एक बार फिर बंगाली कारीगर द्वारा बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना बीते दिन गुरुवार शाम की बताई जा रही है। स्वर्ण व्यापारी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने फरार आरोपी के परिजनों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यापारी का ज्वेलरी बनाने का काम बंगाली कारीगरों द्वारा बड़ी मात्रा में किया जाता है। शहर के चांदनी चौक क्षेत्र के आसपास बंगाली कारीगर काम करते है। बीते दिन धनजीभाई के नोहरा सरस्वती मार्किट में काम करने वाला संदीप सिंग बंगाली कारीगर व्यापारीयो का चार सौ ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।

प्रारम्भिक जानकारी में कुछ व्यापारियों ने चार सौ ग्राम सोना लेकर फरार होना बताया, जब की कुछ व्यापारीयो के अनुसार आरोपी चांदनी चौक के चार व्यापारियों से करीब एक किलो सोना के आसपास लेकर भागने की जानकारी मिली। पुलिस ने फरार आरोपी के परिजन और परिचितों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। फिलहाल व्यापारी और बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारी थाने पर पहुंचे है।

व्यापारियों में डर

सोना लेकर भागने का यह मामला कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बंगाली कारीगर स्वर्ण व्यापारियों का बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार हो चुके है। कई बार स्वर्ण व्यापारी को प्रकरण दर्ज कराने में डर लगता है। स्वर्ण व्यापारियों को प्रकरण दर्ज होने के साथ साथ सोने का हिसाब किताब भी देना होता है, जिसके कारण कई व्यापारी प्रकरण दर्ज कराने से बचते है। कई मामलो में तो आरोपी जितना सोना लेकर भागता है व्यापारी उसका दस प्रतिशत ही बताकर प्रकरण दर्ज करवा लेता है। जिसके कारण बंगाली कारीगर के हौसले बढ़ते जा रहे है।

See also  Ratlam News ; आधी रात में पुलिस चैकिंग/ खटकेदार चाकू के साथ रोहित सोनी गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते लगाया जुर्माना, बेवजह घूमने वालो पर कार्रवाई

बंगाली कारीगर द्वारा बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार होने की सुचना आग की तरह शहर में फ़ैल गई। चांदनी चौक के स्वर्ण व्यापारियों में भी हड़कंच मचा हुआ है।शुक्रवार को दिनभर व्यापारी और बंगाली कारीगर एसोसिशन थाने पर मौजूद रहे। फिर भी दोनों आपस में मामले को अपने स्तर पर निपटाने में लगे रहे। स्वर्ण व्यापारियों का यह डर किसी दिन अन्य दूसरे व्यापारियों को भी बड़ी हानि पंहुचा सकता है।

रात में दिया आवेदन

शुक्रवार को ज्वेलर्स, सराफा व्यापारियों के साथ माणकचौक थाने पहुंचा। बंगाली कारीगर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे। पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने सोना लेकर गए बंगाली कारीगर की बहन व जीजा को थाने बुलाकर पूछताछ की। लेकिन वह भी कुछ नहीं बता पाए।

दिनभर में ज्वेलर्स थाने पर आवेदन भी नहीं दे पाया। जबकि पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार थी। लेकिन वह चाहता था कि किसी भी स्तर पर बातचीत कर उसे उसका सोना मिल जाए।

आखिरकार रात में उसने थाने में आवेदन दिया। जिसमें ज्वेलर्स का 350 ग्राम व पदाधिकारी का 60 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर के भाग जाने की बात कही।

सोना लेकर गायब हुए बंगाली कारीगर संदीप सिंह दास पिछले 10 साल से रतलाम में रह रहा था। घर में पत्नी व तीन साल का बेटा है। पत्नी व बेटे को लेकर वह गायब हो गया है। संदीप सिंह दास मूलतः हावड़ा कलकत्ता का रहने वाला है।

पुलिस ने संदीप सिंह दास की रतलाम में रहने वाली बहन व जीजा से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। यहां तक हावड़ा में जानकारी लेने पर पता चला कि वह अभी वहां नहीं पहुंचा है।

See also  मामला लापरवाही से कर्मचारी की मौत का : डीपी वायर्स संचालक अरविंद कटारिया और मैनेजर विजय सोनी के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर,श्रम न्यायालय में भी चलेगा केस

एक अन्य कारीगर भी गायब

संदीप सिंह दास के अलावा एक अन्य बंगाली कारीगर भी एक अन्य व्यापारी का 165 ग्राम सोना लेकर गायब हुआ है। लेकिन अभी तक व्यापारी सामने नहीं आया है और नहीं किसी प्रकार से कोई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रतलाम सराफा एसोसिएशन को इस बारे में जानकारी है।

माणकचौक थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि व्यापारी ने आवेदन दिया है। दो लोगों को 410 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर परिवार समेत गायब हुआ है। रतलाम में रहने वाले परिजनों से पूछताछ की है। सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे है। जिस जगह का रहने वाला है वहां पर भी संपर्क किया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article