
रतलाम, 21 दिसंबर। खेल चेतना मेला के दूसरे दिन मैदानों पर एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले। नेहरू स्टेडियम पर आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में जवाहर उ.मा.वि. और रेलवे उ.मा.वि. के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, इसमें जवाहर स्कूल ने रेलवे स्कूल को एक रन से हराकर मैच जीत लिया। यह मैच शुरू से आखिरी तक रोमांच से भरा रहा। रोमांच से भरे इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी नजर आए। इसके अतिरिक्त मलखंब और स्केटिंग के रोचक मुकाबलों में भी नन्हे खिलाड़ियों ने दम दिखाते हुए मैच जीत लिए। वहीं बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी में भी रोचक मुकाबले हुए।
कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में नाहर ग्लोबल ने उत्कृष्ट विद्यालय, सांईश्री इंटरनेशनल ने सरस्वती शिशु मंदिर, जैन विद्या निकेतन ने चेतन्य टैक्नो, गुरू तेग बहादुर एकेडमी ने संत नामदेव, सेंट जोसफ ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ को हराकर अपने मुकाबले जीते। कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में प्रगति ने चेतन्य टैक्नो, सेफायर ने जैन विद्या निकेतन, पैरामाउंट ने उत्कृष्ट विद्यालय, विनोबा हाट ने गुरू तेग बहादुर एकेडमी, सांईश्री ने ज्योति कान्वेंट को हराकर जीत दर्ज की।
बैडमिंटन बालक जूनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार ने चेतन्य टेक्नो, मॉर्निंग स्टार हा.से. ने संत नामदेव, सेंट जोसेफ ने नाहर कान्वेंट, गुरूतेग बहादुर ने सांदीपनि, गुरु तेग बहादुर ने सरस्वती शिशु मंदिर, बोधी इंटरनेशनल ने जैन पब्लिक, गुरु तेग बहादुर पब्लिक ने जैन विद्या निकेतन, मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने गुरु रामदास, बोधी ने न्यू तैय्यबिया, गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने गोधरा पैराडाइस, मॉर्निंग स्टार ने निर्मला कान्वेंट, बोधी इंटरनेशनल ने मॉर्निंग स्टार इंद्रलोक नगर, गुरु तेग बहादुर पब्लिक ने मॉर्निंग स्टार सीबीएसई को हराकर अपने मुकाबले जीते। सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ ने चेतन्य टेक्नो, गुरु तेग बहादुर पब्लिक ने साईं श्री इंटरनेशनल और सांदीपनि ने शाहीन एकेडमी को हराया। जूनियर वर्ग बालिका टीम इवेंट में मॉर्निंग स्टार विजेता और बोधी इंटरनेशनल उपविजेता रहा। बालिका जूनियर वर्ग सिंगल्स में काश्वी पंवार विजेता और डबल्स में काश्वी पंवार एवं अलियाना खान विजेता रही।
खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में जैन विद्या, कन्या शिक्षा परिसर, द किंग्स, एमएलबी स्कूल, साईं श्री एकेडमी, नेहरू मिडिल, द किंग्स, साईं श्री एकेडमी, द सेफायर, नूतन बाल मंदिर, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, गुरु तेग बहादुर एकेडमी, जैन पब्लिक और द सेफायर ने अपने मुकाबले जीते।
बालक वर्ग क्रिकेट स्पर्धा में संत मीरा, साई श्री इंटरनेशनल, नाहर कान्वेंट, जैन पब्लिक, सेंट स्टीफन्स, जवाहर उ.मा.वि., संत मीरा बड़बड़ ने अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग क्रिकेट स्पर्धा में सांईश्री इंटरनेशनल, शा.उ.मा.विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, गुरु तेग बहादुर एकेडमी, सांदीपनि विद्यालय ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
