AAJ24

[state_mirror_header]

फेंगल का असर खत्म…छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन बढ़ेगी ठंड

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर ,फेंगल तूफान का असर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने लगा है। इससे अब रात में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा। इससे राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

- Advertisement -

वहीं, बस्तर में अगले तीन दिन हल्के बादल रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। तूफान और उसका असर खत्म होने के बाद समुद्र में बने सिस्टम से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश और बादल रहे, जिससे दिन और रात का पारा सामान्य से ज्यादा बना हुआ है।

- Advertisement -
See also  BREAKING: पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश और IED बरामद
Share This Article