भिलाई।’के स्मृति नगर में चार शराबी युवकों ने ग्रीन वैली अपार्टमेंट में गेट खोल रहे सिक्योरिटी गार्ड को कार से उड़ा दिया। कार से टक्कर में गार्ड 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। इसमें गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड के सिर पर गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन में गार्ड को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां गार्ड जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इधर, स्मृति नगर पुलिस चारों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
श्री सीमेंट की जांच रिपोर्ट आई सामने, लापरवाही पर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब