
रतलाम–उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ‘कॉलेज चलो अभियान’ जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को डॉ. कैलास नाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम की टीम ने भ्रमण कर शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम की छात्राओं को कानून की पढ़ाई और करियर की संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सहायक प्राध्यापकों ने दी करियर संबंधी जानकारी
अभियान के दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र शर्मा एवं विजय मुवेल ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। व उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विधि (Law) के क्षेत्र में करियर के अपार अवसर मौजूद हैं।
प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों (जैसे LL.B. और BA LL.B.) और ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
शासन की इन योजनाओं की दी छात्राओं को जानकारी
शासकीय योजनाएं संबंधी जानकारी सहायक प्राध्यापक विजय मुवेल ने शासन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों, गांव की बेटी योजना, और अन्य प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। नई शिक्षा नीति (NEP 2020): शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों में आए बदलावों और कौशल विकास (Skill Development) पर आधारित शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं के समस्त विद्यार्थी, शिक्षकगण व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

