चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने पांच सटोरियों को सट्टा पट्टी तथा नकद 1970 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं एक शराब करोबारी पर भी कार्यवाही की है ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि चिरमिरी क्षेत्रांतर्गत सट्टा के काराबोर में संलिप्त व्यक्ति आशीष शिवहरें निवासी मेन रोड गोदरीपारा, कैलाश निवासी कोठारी गोदरीपारा, पूरन नाहक निवासी चीफ हाउस गोदरीपारा, विक्रांत गुप्ता निवासी बडा बाजार चिरमिरी, अमित पटेल निवासी सरकारी दफाई छोटी बाजार पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी व नगदी रकम 1970 रुपये बरामद कर सभी विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही किया गया ।
इसी प्रकार अवैध महुआ शराब परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर एकतानगर गोदरीपारा में रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेश कटीली निवासी एकता नगर गोदरीपारा के कब्जे से 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है। सभी अभुियक्तों को अवैध कारोबार एवं धंधे को पूर्णतः बंद करने का सख्त हिदायत दिया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी, विजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक विपिन मिंज, नयनसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, अशोक एक्का, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक चन्द्रसेन राजपुत, अमित गुप्ता सैनिक प्रमोद साहू व राधेश्याम शामिल थे।
