अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
डोमनहिल में मशाल रैली के साथ स्वाधीनता संग्रामियों को किया याद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर अर्पित की श्रद्धांजलि
9 अगस्त 2025 की शाम को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में चिरमिरी के डोमनहिल क्षेत्र में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 83वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल मशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 9 अगस्त 1942 को शुरू हुए ऐतिहासिक ‘अंग्रेज भारत छोड़ो’ आंदोलन की याद में आयोजित की गई, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी थी।
रैली की शुरुआत सेंट्रल स्कूल के समक्ष गुरु नानक पुस्तकालय से हुई और बाजार रोड, नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब, स्टाफ क्वार्टर होते हुए जयस्तंभ चौक पर इसका समापन हुआ। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वाधीनता संग्रामियों और अमर क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
रैली में अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, शाहीन अदिती परासर, विजय नेवार, बड़कू भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम की भावना को जीवंत किया, बल्कि क्षेत्र में कांग्रेस की एकजुटता और सक्रियता को भी प्रदर्शित किया।
रिपोर्ट: अंजन मुखर्जी