AAJ24

[state_mirror_header]

अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर लगेगा प्रतिबंध

Aaj 24
By Aaj 24

अब बच्चों में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया की लत आम हो गई है.मोबाइलों का बढ़ता इस्तेमाल शारीरिक गतिविधियों में कमी लाता है, जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने गुरुवार को घोषणा की कि देश ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया है, यह बच्चों को सोशल मीडिया के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए किया गया है.

- Advertisement -

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध, क्योंकि इसका उपयोग मानसिक और सामाजिक प्रभाव डाल सकता है. उनका कहना था कि सरकार इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि बच्चों को सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके. यह प्रस्तावित कानून दुनिया में पहला होगा जो सोशल मीडिया पर आयु सीमा निर्धारित करेगा.

- Advertisement -

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जुर्माना

सरकारी योजना के अनुसार, बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से रोकने में असफलता पर जुर्माना लगाया जाएगा. 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों या उनके अभिभावकों पर कोई कार्रवाई या जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. संसद में यह कानून पारित होने के 12 महीने बाद लागू होगा . प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक अग्रणी कानून है और हम इसे सही तरीके से लागू करने के लिए प्रयासरत हैं. इसमें कुछ विशेष परिस्थितियों के लिए अपवाद और छूट भी दी जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका अनपेक्षित असर न हो.’

See also  Kevin Pietersen बनना चाहते हैं भारत के बैटिंग कोच, गंभीर के साथ मिलकर दूर करेंगे रोहित-कोहली की कमजोरी
Share This Article