AAJ24

[state_mirror_header]

CG NEWS : इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होते ही युवक गिरफ्तार , चाकू लेकर मनाया भाई का बर्थडे

Aaj 24
By Aaj 24
भिलाई। चाकू लेकर भाई का बर्थडे मनाया जिसका इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होते ही युवक गिरफ्तार हो गया है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध हथियार , कटर, चाकू रखने वाले कि सूचना देने वाले को पुलिस के तरफ से 1000 रुपए का इनाम देने का अभियान शुरू किया गया है।
इसी अभियान के तहत् नागरिक द्वारा एक लड़के का चाकू के साथ फोटो इंस्टाग्राम अपलोड किया गया था जो पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा रात्रि उक्त व्यक्ति को पकड़ गया जो अपना नाम करण साव होना बताया एवं उसके द्वारा लहराने वाला चाकू भी बरामद कराया
See also  अवैध महुआ शराब से बदनाम हो रही विद्यानगरी चिरमिरी, युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप...
Share This Article