AAJ24

[state_mirror_header]

CG NEWS : कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की कार ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर

Aaj 24
By Aaj 24

बिलासपुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. रिवर व्यू रोड पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे नवजात और एक सिजेरियन महिला घायल हो गए. दुर्घटना के बाद, नेता ने अपनी गलती मानने के बजाय पीड़ितों को धमकाया और उनसे कार की मरम्मत के लिए पैसे की मांग की. वहीं घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और नेता को घेर लिया है. इसके साथ ही हादसे में घायल नवजात और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

- Advertisement -

अंबेडकर संविधान में सेकुलर-सोशलिजम नहीं जोड़ना चाहते थे:इंदिरा ने जोड़े, उन्होंने कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी की क्रूरता की ,नड्डा

- Advertisement -
See also  Ratlam News/रीजनल इंडस्ट्री स्कील एंड एम्प्लायमेंट कांक्लेव का शुभारंभ कल करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव : ख्यात उद्योगपति तथा निवेशक रहेंगे मौजूद,आयोजन तैयारियां पूर्ण
Share This Article