रतलाम के 17 खिलाड़ियों ने दिखाया दम ; जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में,जिले का नाम किया रोशन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/जयपुर के सुबोध पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई खेल कराते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे रतलाम जिले के 17 होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कराटे की विभिन्न कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए तकनीकी कौशल, अनुशासन और आत्म-नियंत्रण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

- Advertisement -

संस्था अध्यक्ष जयेश राठौर, सेक्रेटरी एवं टीम कोच सेंसई शेख शरीफ उद्दीन, टीम मैनेजर सेंसई शुभाम तलोदिया ने बताया कि “बच्चों ने कई महीनों की कठिन मेहनत और अनुशासित अभ्यास के दम पर प्रतियोगिता में भाग लिया और सराहनीय प्रदर्शन किया।”

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी ने पदक प्राप्त किए ।
स्वर्ण पदक विजेता
श्रद्धा तलोदिया, राज वर्धन हरोड़,लकी गवली, एंजल धाकड़,
लीना गोसर , नहल खान, अंजुम शेख ,लखन चावरे

रजत पदक विजेता
आशुतोष प्रजापत

कांस्य पदक विजेता
दिव्या भगोरा, तनु पांचाल वेदांश सिंह भाटी, दर्शन परिहार, चित्रांश कटरा मयंक प्रताप सिंह राठौर अजीम खान हर्ष राज सिंह चौहान
हासिल करते हुए रतलाम का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता और अनुशासन का विकास करना था। संस्था के अध्यक्ष जयेश राठौर, यतेंद्र भारद्वाज, मनीष शर्मा ,शुभम चौहान, चिराग असरानी, दीपक यादव, विशाल राठौर,प्रद्युम्न राजपुरोहित, विनोद सिरोही, सिद्धार्थ राम मराठा ने इन बच्चों की प्रतिभा की खुले दिल से प्रशंसा की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Share This Article