CG NEWS : 4 साल के बच्चे को किडनैप करने के बाद पेट्रोल डालकर जलाया था हत्या के दोषी को मौत की सजा न्यूज़ अपडेट November 28, 2024Aaj 24 राजधानी रायपुर ,के उरला इलाके में अप्रैल 2022 की सुबह 4 साल के मासूम के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले आरोपी पंचराम को कोर्ट ने मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई है। यह फैसला सप्तम जिला और अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाया है।