भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर, मैनपाट में तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया।
उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
नड्डा ने अपने उद्बोधन में भाजपा को विचार, मूल्य और जनसेवा का आंदोलन बताते हुए सांसदों और विधायकों को बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और केंद्र-राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “प्रशिक्षण नेतृत्व को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है।” विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के विजन को गांव-घर तक ले जाने की अपील की।
प्रथम दिन तीन सत्रों में नड्डा, शिव प्रकाश, अजय जामवाल और पवन साय ने संगठनात्मक मजबूती और रणनीति पर प्रशिक्षण दिया। उद्घाटन से पूर्व सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने बायोडायवर्सिटी उद्यान में सिंदूर, रुद्राक्ष, आम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। किरण सिंहदेव ने प्रशिक्षण की प्रस्तावना रखी। शिविर 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे। योग सत्र, स्थानीय सरगुजा व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।