रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : रात में मिले 25 आदतन अपराधी : किया न्यायालय में पेश,निकाला जुलूस,करने वाले थे गंभीर अपराध

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम। पुलिस ने देर रात 25 आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। देर इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बुधवार को इनका जुलूस निकाला।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकूबाजी एवं चोरी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के नेतृत्व में टीम गठित की। नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पटनवाला, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया। इममें पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है तथा वर्तमान में भी किसी गंभीर घटना कर सकते है। उनकी सर्चिंग की गई।

गत रात्रि में इसे 22 आदतन बदमाशों को अभिरक्षा में लिया जो संज्ञेय अपराध करने वाले थे। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कारवाई कराई जा रही है। सभी आदतन अपराधियों का जुलूस निकाला तथा एसडीएम कोर्ट में इन्हें पेश किया गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

Share This Article