AAJ24

[state_mirror_header]

हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बांग्लादेश, भारत की खरी-खरी, जानिए पूरा मामला

Aaj 24
By Aaj 24

नई दिल्ली: कनाडा के मंदिर में हिंदुओं पर हमले को लेकर हंगामा जारी है। अब बांग्लादेश के चटगांव में भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तनाव की खबरों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है। भारत ने वहां की सरकार से चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और देश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

- Advertisement -

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चटगांव में हिंदू समुदाय के सदस्यों पर कथित हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह तनाव सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का परिणाम था। रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को ऐसे चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों।

- Advertisement -
See also  सड़क पर चलते हुए धू-धू कर जली 3 करोड़ की लग्जरी कार ‘लेम्बोर्गिनी
Share This Article