बाल विवाह मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना : समर्पित एक्सेस टू जस्टिस जिला गरियाबंद,
बाल विवाह मुक्ति जागरूकता रथ को दिखाया गया हरी झंडी,
गरियाबंद-बाल विवाह समाप्त करना प्रशासन व आमजन दोनों की जिम्मेदारी है बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन हेतु बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत जिला गरियाबंद में समर्पित एक्सेस टू जस्टिस टीम के द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।वन विभाग के ऑक्शन हाल में महिला बाल विकास के द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच माननीय श्रीमती लालिमा ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष के द्वारा बाल विवाह मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया गया ।बाल विवाह मुक्ति रथ को पूरे गरियाबंद जिले में चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार पांडे जी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण श्रीमती लालिमा ठाकुर (जनपद उपाध्यक्ष) श्रीमती शिवांगी चतुर्वेदी (सभापति) श्रीमती बबीता सेन (जनपद सदस्य) कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री समीर सौरभ ( महिला बाल विकास अधिकारी) श्री ऋषि बंजारे (परियोजना अधिकारी) श्री अनिल द्विवेदी जिला (बाल संरक्षण अधिकारी) श्री मोहम्मद शारिब (एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन) श्री मती रमा जावलकर (जिला समन्वयक) तथा समस्त एक्सेस टू जस्टिस, टीम का विशेष योगदान रहा ।



