अनंत चतुर्दशी आज :कुरुक्षेत्र ग्रुप करेगा सभी झांकियों एवं अखाड़ों का भव्य स्वागत

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम /प्रतिवर्षानुसार लगातार तीसरे वर्ष भी शहर चांदनी चौक तोपखाना रोड कुरुक्षेत्र ग्रुप गौरव शर्मा मित्र मण्डल द्वारा पर सभी झांकियों एवं अखाड़ों के पहलवानों का स्वागत किया जाऐगा।

मंच के संयोजक गौरव शर्मा ने रतलाम की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया कि वे आये व कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।मंच द्वारा रात में झाँकीय देखने आने वाले ग्रमीण व नगर की जनता के लिए अल्पहार पोहा व आलूबाड़ा की व्यवस्था भी रहेगी