AAJ24

[state_mirror_header]

एक्टर शरद कपूर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप:फेसबुक पर दोस्ती की, वीडियो कॉल पर काम दिलाने का वादा किया, घर बुलाकर जबरदस्ती की

Aaj 24
By Aaj 24

एक्टर शरद कपूर पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि एक्टर से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने उसे काम दिालने का वादा किया।

- Advertisement -

शूटिंग के बारे में बात करने के बहाने उसे ऑफिस बुलाया। शरद ने उसे खार में अपने ऑफिस आने के लिए लोकेशन भेजी। लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं, बल्कि शरद का घर था।

- Advertisement -

वहां उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। फिलहाल, शरद कपूर ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया- जब वह शरद कपूर के घर की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद ने अंदर से आवाज देकर उसे अपने बेडरूम में आने को कहा। इसके बाद उसने बॉडी टच करने की कोशिश की।

वह वहां से भाग आई तो शाम को शरद ने महिला को वॉट्सऐप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजे। पीड़ित ने इस घटना के बारे में पहले अपने एक दोस्त को बताया, फिर भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (महिला की इज्जत का अपमान) के तहत केस दर्ज कराया।

शरद कपूर ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1996 में फिल्ममेकर महेश भट्‌ट की फिल्म दस्तक में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था। यह सुष्मिता की भी डेब्यू फिल्म थी।

See also  आईजी दीपक झा के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने सरगुजा रेंज में शुरू किया "स्मार्ट कॉप फिट कॉप 2.0"

इस फिल्म में उन्होंने ‘साइको लवर’ का किरदार निभाया था। शरद ने शाहरुख खान, गोविंदा, संजय दत्त, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। शरद कपूर जोश, एलओसी कारगिल और लक्ष्य जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।

Share This Article