AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/आगामी गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को दायित्व सौंपे : सभी शासकीय कार्यालय पर हो विद्युत सज्जा एवं ध्वजारोहण-कलेक्टर

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम 7 जनवरी/ आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए बुधवार को कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंप कर समय सीमा में कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधिक्षक अमित कुमार, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्युत सज्जा करने एवं 26 जनवरी को प्रातः काल में ध्वजारोहण करने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुखो को दिए। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पोलोग्राउंड पर आयोजित होगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

कलेक्टर ने परेड रिहर्सल, विद्युत व्यवस्था , साफ सफाई, मंच सज्जा, बैठक व्यवस्था आदि के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाएगी।

इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि झांकियों की थीम का पूर्व से अनुमोदन प्राप्त करें। झांकी आकर्षक एवं विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए बनाये कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसी ट्रायबल को निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम एवं गणवेश गरिमामय हों।

See also  Ratlam News/अनुनाद संस्था एवं राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह 25 मई को ;90 प्रतिशत व अधिक अंक वाले होंगे सम्मानित
Share This Article