
रतलाम 6 जनवरी । महापौर प्रहलाद पटेल व निगम परिषद की स्वीकृति से नगर निगम द्वारा 21.80 लाख की लागत से नवीन मोक्ष वाहन क्रय किया जाकर वाहन बेड़े में शामिल किया गया है जो नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध होगा।
पूर्व का मोक्ष वाहन (शव वाहन) 30 वर्ष पुराना था। जिससे नए वहन की जरूरत पड़ी थी मोक्ष वाहन (शव वाहन) हेतु नागरिक निगम के कन्ट्रोल रूम नम्बर 07412-270563 पर संपर्क कर सकते है।

