AAJ24

[state_mirror_header]

अंबिकापुर के नमनाकला में तेज रफ्तार बाईक भिड़ी खड़ी ट्रक से, दोनों बाइक सवारों की मौत

Admin
By Admin

अंबिकापुर । रिंग रोड स्थित नमनाकला में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सडक हादसा हुआ,जिसमें दो युवकों की जान चली गई। घटना में बाइक की तेज रफ्तार के कारण दोनों युवक खड़े ट्रक से टकरा गए। हादसे में दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं,जिससे उनकी मौत हो गई।

- Advertisement -

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा निवासी 25 वर्षीय बृजेश कुमार लकड़ा और शांतिपारा के मेल प्रकाश तिर्की, जो 26 वर्ष के थे,क्रिसमस मनाने के लिए बाइक पर निकले थे। दोनों युवक शराब के नशे में थे और रात करीब 9 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।

- Advertisement -

इस दौरान रिंग रोड स्थित गुडलक मोटर्स के पास खड़ा एक ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस अब दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे में थे और उनकी बाइक की रफ्तार भी बहुत तेज थी, जिस कारण वह ट्रक से टकरा गए।

रिंग रोड पर खड़े भारी वाहनों की समस्या भी इस हादसे का कारण बन सकती है। अक्सर, रिंग रोड के किनारे गैराज चलते हैं, जहां वाहन खड़े करके मरम्मत का काम होता है। इस कारण रात्रि के समय रास्ता अंधेरा होता है और वाहन चालक इन खड़े हुए ट्रकों से टकरा जाते हैं। पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

See also  दहेज के लिए महिला को मारकर फंदे से लटकाया

हादसे के बाद दोनों युवकों के परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा था और शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों का अंतिम संस्कार दोपहर में किया गया।

इस दर्दनाक हादसे ने न केवल परिवारों को झकझोर दिया, बल्कि रिंग रोड पर खड़े वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता को भी उजागर किया है।

Share This Article