सूरजपुर। किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष रामकिशुन सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद सक्रियता दिखाते हुए मुख्यालय से शाखा लटोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को धान की राशि मांग के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से भुगतान हो तथा किसी भी स्तर पर उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।अध्यक्ष श्री सिंह ने शाखा लटोरी के अंतर्गत समिति लटोरी, समिति कल्याणपुर एवं शाखा अम्बिकापुर की समिति नमनाकला के धान उपार्जन केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान ऑनलाइन टोकन प्रणाली, किसानों के लिए पर्याप्त बारदाना, तौल-माप की सुचारु व्यवस्था, हमालों को भुगतान, तथा धान परिवहन की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया गया। निरीक्षण उपरांत अध्यक्ष ने उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और शाखा लटोरी में प्रत्येक किसान को 50,000 रुपये तक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पदभार संभालते ही कृषकों के उत्थान से जुड़ी गतिविधियों को गति दी गई है, ताकि खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और भरोसेमंद बनी रहे। कुलमिलाकर अध्यक्ष के इस सक्रिय कदम से क्षेत्र के किसानों में भरोसा बढ़ा है और धान खरीदी व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है ।
