AAJ24

[state_mirror_header]

चंदौरा थाना क्षेत्र के पहिया घाट पेंडारी रोड के जंगल में अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…

Admin
By Admin

शव की अब तक नहीं हुई पहचान, चंदौरा पुलिस जुटी जांच में,

सूरजपुर । चंदौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहिया-घाट पेंडारी रोड के जंगल में एक अज्ञात महिला की बेहद निर्मम हत्या कर शव फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच सड़क किनारे जंगल में महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

- Advertisement -

    ग्रामीणों की सूचना पर मामला सामने आया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार जंगल में पड़ा शव देखने के बाद लोग सहम गए। बताया जा रहा है कि महिला की हत्या अत्यंत बेरहमी से की गई है। हत्यारों ने महिला के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया है,जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को जंगल में लाकर फेंका गया हो सकता है।

- Advertisement -

     घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद क्षेत्र में और अधिक सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं और महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। खबर लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही चंदौरा थाना प्रभारी मनोज सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।

        पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है । वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी और फोरेंसिक टीम को भी सूचित किया गया है,जिनके पहुंचने के बाद साक्ष्य संकलन और विस्तृत जांच की जाएगी। पुलिस आसपास के गांवों में महिला की पहचान को लेकर पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला कहां की रहने वाली थी और किस परिस्थिति में उसकी हत्या की गई। इस जघन्य वारदात के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

See also  सीमेंट भरी बाल्टी से सिर फोड़कर पत्नी की हत्या

       पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही हत्या के कारणों और घटनाक्रम का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.फिलहाल मामले की जांच जारी है ।

Share This Article