मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के द्वितीय चरण का वर्चुअल शुभारंभ, 180 गांव सीधे बस सेवा से जुड़े
अंबिकापुर । अम्बिकापुर के नए बस स्टैंड से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वर्चुअली मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के द्वितीय चरण का औपचारिक शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नई बसों को ग्रामीण मार्गों के लिए रवाना किया।
दूसरे चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों के 23 मार्गों पर 24 नई बसों का संचालन शुरू किया गया है।
इस चरण के साथ 180 गांव अब सीधे बस सुविधा से जुड़ गए, जिससे ग्रामीण परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी तथा लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
