महिला की हत्या के मामले मे गांधी नगर पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार

Admin
By Admin

बच्चों से मारपीट करने की बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा मृतिका का गला दबाकर पटक कर हत्या की घटना की गई थी कारित

- Advertisement -

 

- Advertisement -

अंबिकापुर । महिला की हत्या के मामले मे गांधी नगर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । बच्चों से मारपीट करने की बात से नाराज होकर आरोपी द्वारा मृतिका का गला दबाकर पटक कर हत्या की घटना कारित की थी ।

मामले की जानकारी देते हुए गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सूचक प्रीति सिंह साकिन डिगमा यादवपारा थाना गांधीनगर द्वारा 05 अक्टूबर 25 को थाना गांधीनगर आकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट चाक कराई कि सूचक ग्राम डिगमा की सरपंच है । 04 अक्टूबर 25 को शाम 6:00 बजे सूचक को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डिगमा सहादनपारा की निवासी शीला सोन्हा की अज्ञात कारणों से मौत हो गयी है । सूचक उक्त सूचना पाकर मौक़े पर जाकर देखी तो मृतिका शीला सोन्हा का शव उसके घर के बेड मे पड़ा हुआ था । सूचक की रिपोर्ट पर मामले मे मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 91/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच मे लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया । मामले के प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लेख कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर पीएम रिर्पोट की क्यूरी डाक्टर साहब से कराई गई एवं मर्ग जांच पर पाया गया कि घटना दिनांक 04 अक्टूबर 25 के शाम मृतिका शीला सोन्हा के द्वारा अपने छोटे बच्चे को मारने के दौरान आरोपी मृतिका का पति उमाशंकर सोन्हा आवेशित होकर अपनी पत्नी को बच्चे से मारपीट कर रही हो, कहते हुए गाली गलौज कर गला दबाकर पटक दिया । जिससे मृतिका का मौत होना पाया गया तथा पीएम रिपोर्ट की क्यूरी मे भी पीएम कर्ता डॉक्टर के द्वारा क्यूरी रिर्पोट में मृत्यू की प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया है, जो मर्ग सदर की जांच पर आरोपी उमाशंकर सोन्हा साकिन डिगमा सहादनपारा के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 578/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी उमाशंकर सोन्हा को हिरासत के लेकर पूछताछ किया गया । आरोपी द्वारा अपना नाम उमाशंकर सोन्हा पिता रामरूच सोन्हा उम्र 33 साल साकिन डिगमा सहादनपारा थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बच्चों को मारने की बात से नाराज होकर अपनी पत्नी का गला दबाकर पटक कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक राजकुमार यादव, कसमुद्दीन अंसारी, गीता प्रसाद सक्रिय रहे।

Share This Article