चिरमिरी खदान ब्लास्ट: 14 श्रमिक घायल, 8 गंभीर, एसईसीएल संरक्षण में कृष्णा इंटरप्राइजेस की लापरवाही उजागर,,,

Admin
By Admin

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल और महापौर राय ने घायलों का हाल जाना, कर्मचारियों ने ठहराया कंपनी और एसईसीएल को जिम्मेदार

चिरमिरी से अंजन मुखर्जी की रिपोर्ट

- Advertisement -

चिरमिरी, 06 अक्टूबर 2025: सोमवार दोपहर करीब 2:50 बजे चिरमिरी ओपन कास्ट खदान में मेसर्स कृष्णा इंटरप्राइजेस के लोडिंग स्थल पर कोल ब्लॉक में हुए अचानक ब्लास्ट से 14 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें 8 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तत्काल गोदरीपारा स्थित रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पहले 8 गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को, फिर शेष को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में कोलियरी प्रबंधन के कर्मचारी रविशंकर चक्रधारी (ब्लास्टिंग इंचार्ज), जो आंतरिक चोटों से जूझ रहे हैं, और निजी कंपनी के हसमत अली व शंकर प्रसाद (12-चक्का टिपर ड्राइवर, बेड नंबर 10) शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक है।IMG 20251006 WA0020

- Advertisement -

कर्मचारियों ने एसईसीएल प्रबंधन के संरक्षण में चल रही मेसर्स कृष्णा इंटरप्राइजेस की गंभीर लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि हाजिरी के लिए कोई पुख्ता रजिस्टर नहीं रखा जाता, केवल एक कागज पर इन-आउट दर्ज किया जाता है, जो एनसीडब्ल्यू एक्ट का खुला उल्लंघन है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 47,000 रुपये मासिक वेतन के बजाय मात्र 22,000 रुपये दिए जाते हैं। कंपनी और एसईसीएल की ओर से सुरक्षा मानकों और श्रमिक कल्याण की घोर उपेक्षा को इस भयावह हादसे का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। अस्पताल के बाहर तेज बली (पीसी ऑपरेटर), तलीब (टिपर हेल्पर), अमजद हुसैन (डोजर ऑपरेटर), निर्मल कुमार (फायर फाइटर) सहित 50-60 निजी कंपनी के कर्मचारी और सुपरवाइजर मौजूद थे।IMG 20251006 WA0018

घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और महापौर राम नरेश राय ने रीजनल अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित की है। कर्मचारियों ने कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20251006 WA0022

Share This Article