भरत शर्मा की रिपोर्ट
सभी बहनों को दिया आशीर्वाद,जिले में मेरी आवश्यकता पड़ी मैं हु आपके साथ कहा थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने
रतलाम/विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (श्री राम प्रखंड) द्वारा मातृ शक्ति व दुर्गावाहिनी बहनों ने राममंदिर पर भव्य रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनों ने उपस्थित होकर वीरियाखेडी वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों और औद्योगिक थाना प्रभारी श्रीमति गायत्री सोनी सहित अन्य स्टाफ को राखी बांधी और उनसे रक्षा का वचन लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने ने बहनों को सदैव सुरक्षा और सम्मान देने का संकल्प लिया। TI गायत्री सोनी ने अपनी मातृ शक्ति, दुर्गावाहिनी की पदाधिकारियों से राखी बंधवाकर परंपरा का सम्मान किया। कहा कि सभी बहनों को आशीर्वाद दिया एवं साथ में उनकी रक्षा का वचन भी दिया है उन्होंने कहा है कि कभी भी पूरे जिले में अगर मेरी आवश्यकता लगती है तो मैं आपके साथ खड़ी हूं
कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल जिला संयोजक
मुकेश व्यास ने कहा कि भारतीय संस्कृति त्योहारों से समृद्ध है। रक्षाबंधन, दीपावली और होली जैसे पर्व रिश्तों को निभाने और समाज को जोड़ने का संदेश देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को ऐसे आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
मातृ शक्ति श्रीमति राधा चौहान ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इसे भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन इस पर्व को और भी यादगार बना देते हैं।
आयोजन में मातृशक्ति जिला संयोजिका सरिता दीदी , श्रीमति राधा चौहान, अंजलि बोरासी,बजरंग दल जिला संयोजक,श्रीराम प्रखंड पालक मुकेश व्यास,जिला सह विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।