Ratlam News/मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन स्वीकृत ; MSME मंत्री काश्यप के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिये निर्देश

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

Contents
रतलाम/भोपाल 31 जुलाई शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को जल्दी ही सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने वाली है। इसके लिए मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिन्हें सफलता मिल गई है।विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य काश्‍यप ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्‍होंने शुक्ल से रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्‍कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिये।
- Advertisement -

रतलाम/भोपाल 31 जुलाई शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को जल्दी ही सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने वाली है। इसके लिए मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिन्हें सफलता मिल गई है।

विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य काश्‍यप ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्‍होंने शुक्ल से रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्‍कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिये।

Share This Article