भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/भारतीय जनता पार्टी बूथ इकाई एवं श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा *”एक पेड़ मां के नाम”* अभियान के तहत रतलाम नगर के ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में बादाम, आम, नीम, पीपल, अमलतास, केवड़ा सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से भाजपा बूथ इकाई और श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के तत्वावधान में किया गया। पौधारोपण के साथ ही कार्यकर्ताओं को इन पौधों की नियमित देखरेख, सिंचाई और संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई, ताकि यह पर्यावरण संरक्षण का प्रयास स्थायी रूप से फलीभूत हो सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इटावा माताजी के सरपंच दीपक जैन एवं युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, युवा कार्यकर्ता माधव गुर्जर, श्रवण गुर्जर, हरिओम गुर्जर, योगेश सिंह, अरविंद मैड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और पर्यावरण के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में हरियाली बढ़ाना एवं जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना रहा। आयोजकों ने अपील की कि हर नागरिक वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प ले।