भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। धर्म नगरी रतलाम की पावन भूमि पर श्री सोनाणा खेतलाजी के परम उपासक भक्त शिरोमणि श्री शांतिलाल जी लादाजी भंडारी की तेरहवीं पुण्यतिथि (13 वां वर्ष) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री सोनाणा खेतलाजी के परम भक्तराज वचन सिद्ध श्री राज राजेंद्र जी भंडारी के पावन सानिध्य में आज 14 जुलाई 2025 को भव्य रथ यात्रा एवं एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा ।
श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त मण्डल रतलाम के अंकित भटेवरा ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सोनाणा खेतलाजी के परम उपासक भक्त शिरोमणि श्री शांतिलाल जी लादाजी भंडारी की तेरहवीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जा रही है।
आयोजन में पं. दीपक जी शर्मा मुख्य पुजारी माँ ओसिया धाम, पावागढ़ माताजी के मुख्य पुजारी श्री सागर जी महाराज, अंबाजी धाम के मुख्य पाठ स्थल के पुजारी श्री कन्हैयालाल जी महाराज, जोधपुर श्री सोनाणा खेलताजी के परम भक्त श्री मोहनलाल जी जवानमलजी सांकरिया मुम्बई, श्री किशोर भंडारी अध्यक्ष श्री खेतल शांति भवन सांगरवास, अध्यक्ष लेटा जैन श्रीसंघ, श्री सुरेश जी केशरचंद्र जी तांतेड़ अध्यक्ष मध्यप्रदेश त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ राजगढ़ जिला धार, श्री पोपटलालजी शांतिलाल जी सालेचा समाजसेवी उद्योगपति मुम्बई, श्री नवीन कुमार सुरेेश कुमार खाटेड मुम्बई, श्री सोनाणा खेतलाजी मंडल ट्रस्टी सेवाड़ी के पदाधिकारी, खोड़ खेतलाजी (राज.) के पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे।
महोत्सव हुआ प्रारम्भ
आज परम उपासक भक्त शिरोमणि श्री शांतिलाल जी लादाजी भंडारी की तेरहवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 13 जुलाई रविवार को श्री सेठिया मैरिज गाार्डन में प्रात: 9 बजे अन्नपूर्णा पूजन (भट्टी पूजन) इसके पश्चात माताजी खेतलाजी को मेहंदी चढ़वाई गई तथा प्रात: 11 बजे गुरुदेव का प्रवेश स्वागत हुआ।
सोमवार को प्रात: निकलेगी भव्य रथ यात्रा
सोमवार को प्रात: 9 बजे श्री हनुमान जी मंदिर माणक चौक रतलाम से भव्य रथ यात्रा प्रारम्भ होगी जो कि नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रत्नेश्वर रोड़ स्थित सेठिया मैरिज गार्डन पर पहुंचेगी। रथ यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया जायेगा।
रथ यात्रा में यह होंगे आकर्षण का केन्द्र
भव्य रथ यात्रा में बेंड, महाँकाल की तोपची, माताजी की ज्योत (रथ में), शांतिलाल बाबजी का रथ, आदिवासी नृत्य मण्डली (छोटा उदयपुर), दस पटाका, 5 घोड़े, गज रथ, नृत्य कलाकार रहेंगे।
शाम को आयोजित होगी भजन संध्या
एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम विशाल भजन संध्या सेठिया मैरिज गार्डन रतलाम पर सायं 7.30 बजे आयोजित होगी । भजन संध्या में भजन गायक कुलदीप ओझा (जोधपुर), श्रीमती नीता नायक एण्ड पार्टी (जावाल राज.), श्री महावीर सांखला (मानकपुर नागौर), श्री कृषिव बागरेचा (जोधपुर) सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे तथा मंच उदघोषक श्री प्रमोद परिहार (पाली) करेें।
श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त मण्डल रतलाम ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि 14 जुलाई सोमवार को आयोजित भव्य रथ यात्रा एवं एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम विशाल भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवे।