AAJ24

[state_mirror_header]

बीजापुर के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी

Aaj 24
By Aaj 24

नक्सली मुठभेड़ बीजापुर. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जंगलों में आज नक्सलियों के उपस्थिति की खबर मिलने के बाद से सुरक्षा बल सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी हुई है. नक्सलियों को खोज कर उनका खात्मा करने डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208,  210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 बटालियन की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है.

- Advertisement -

प्रोफेसर हमला केस…मास्टरमाइंड अरेस्ट, पुलिस करेगी खुलासा

- Advertisement -

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. हालांकि अब तक किसी नक्सलि एनकाउंटर की खबर सामने नहीं आई है. संभावना है कि रात तक सुरक्षा बल बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराएं. सर्च अभियान पूरी होने के बाद ही मुठभेड़ की पूरी जानकारी सामने आएगी.

See also  प्रोफेसर हमला केस...मास्टरमाइंड अरेस्ट, पुलिस करेगी खुलासा
Share This Article