AAJ24

[state_mirror_header]

CG BREAKING: नक्सली हमले में 8 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत

Aaj 24
By Aaj 24

बीजापुर, छत्तीसगढ़ (06 जनवरी 2025):छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किये गए एक खतरनाक हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब दंतेवाड़ा DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की एक संयुक्त ऑपरेशन पार्टी वापस लौट रही थी। इस हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई, जिससे शोक की लहर है।

- Advertisement -

HPCL Recruitment 2025: एचपीसीएल में ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका, 13 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

- Advertisement -

नक्सली हमला और उसकी तफ्तीश

बीजापुर जिले के अंबेली गांव के पास सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे नक्सलियों ने IED (इम्प्रॉवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट किया। इस समय जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, और जैसे ही उनका वाहन हमले की चपेट में आया, पूरा क्षेत्र दहल उठा। बस्तर रेंज के IG, सुंदरराज पी ने इस हमले की पुष्टि की है और बताया कि यह हमला बेहद संगीन था, जिसमें जवानों और ड्राइवर की जान चली गई।

See also  CG BREAKING: धान खरीदी में फर्जीवाडा, विधायक पति समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Share This Article