AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News; मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न : उज्जैन के सोनू गहलोत अध्यक्ष एवं ओम प्रकाश त्रिवेदी निर्विरोध निर्वाचित

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/मध्य प्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के द्वारा कल रविवार को रतलाम में होटल मिडवे ट्रेड सालाखेड़ी पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुए। जिसके अंतर्गत भोपाल, उज्जैन ,खाचरोद, इंदौर, खंडवा, खतरपुर, बदनावर, रतलाम, मंदसौर, देपालपुर, साहित काई जिलों से 50 से अधिक पदाधिकारी मौजूद हुए

- Advertisement -

ये है कार्यकारणी

अध्यक्ष- सोनू गहलोत उज्जैन,उपाध्यक्ष- दयाराम पटेल खंडवा,सचिव- ओम प्रकाश त्रिवेदी रतलाम,
सहसचिव- मोहनलाल बंबोरिया खाचरोद ,कोषाध्यक्ष- प्रहलाद शर्मा खाचरोद,प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य- दिलीप जैन उज्जैन एवं भारत बांधेवाल भोपाल को निर्विरोध चुना गया।

चुने गए पदाधिकारी का सम्मान जितेंद्र धूलिया, राजेंद्र शर्मा, लीलाधर कहार, सिद्धू पहलवान, आदि ने सम्मान किया व आभार कुलदीप त्रिवेदी ने माना ।

See also  रतलाम पुलिस द्वारा डायल 112 का शुभारम्‍भ ,आपात परिस्थितियों में मिलेगी त्वरित सहायता ; आईजी उमेश जोगा,डीआईजी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना
TAGGED:
Share This Article