Ratlam News ; विहिप गढ़ कैलाश प्रखंड की बैठक संपन्न : शौर्य संचलन व त्रिशूल दीक्षा को लेकर, कल निकलेगा भव्य संचलन

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम /विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गढ़ कैलाश प्रखंड की बैठक संपन्न हुई ,बताया जाता है की बैठक में विहिप द्वारा 6 जनवरी को निकलने वाले शौर्य संचलन और त्रिशूल दीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की थी जिसमें आयोजित आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रखंड के पदाधिकारीयों को अलग अलग दायित्व सौंपा गया है

रतलाम स्थापना महोत्सव : राजपूत धर्मशाला में महिला मंडल की बैठक संपन्न,मातृशक्ति दो फरवरी को करेगी शस्त्र कला का प्रदर्शन

विहिप के जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख रिक्की सेन ने बताया की प्रखंड के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण दोपहर 1 बजे कॉलेज रोड स्थित साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज ग्राउंड में होगा जिसमे जिले के अलग अलग खंड , प्रखण्ड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे

बैठक में ये पदाधिकरी रहे मौजूद

इस अवसर पर विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग, संयोजक विनोद शर्मा, जिला सेवा प्रमुख व प्रखंड पालक अनिल रोतेला,जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख व प्रखंड उपाध्यक्ष रिक्की सेन, जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख व प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा व प्रखंड , खंड मोहल्ला समिति सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे