AAJ24

[state_mirror_header]

CG BREAKING : IAS Award: राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट, जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल का नाम भी शामिल

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर. जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अफसर आईएएस प्रमोट हो गए हैं. दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में प्रमोशन पर मुहर लग गई है. डीपीसी की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल शामिल थे. राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था.

- Advertisement -

तीन अफसर सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है. कोल घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं. वहीं पीएससी घोटाला मामले में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. उनके विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है. तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ चल रही जांच खत्म हो गई है. राज्य शासन ने उन्हें क्लीन चीट दे दी है. एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

- Advertisement -

पिछले प्रमोशन में चुके संतोष देवांगन और हीना नेताम को भी प्रमोट किया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं.

See also  छत्तीसगढ़/सूरजपुर:प्रतापपुर–राजपुर सड़क निर्माण में 84 करोड़ की परियोजना पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, सड़क बनते ही उखड़ने लगी; उच्च स्तरीय जांच के निर्देश...
Share This Article