‘क्या राहुल गांधी से बाला साहेब ठाकरे के लिए अच्छी बातें

Aaj 24
By Aaj 24

मुंबई, गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि क्या वे राहुल गांधी या फिर किसी भी कांग्रेसी नेता से वीर सावरकर या फिर बालासाहेब ठाकरे के लिए अच्छी बातें बुलवा सकते हैं। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया।

- Advertisement -
  1. शाह ने पूछा- क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ बोल सकता है?
  2. कहा- महाराष्ट्र के लोगों को एमवीए गठबंधन में इस तरह के विरोधाभासों पर ध्यान देना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया। अमित साह ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वह राहुल गांधी से सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करने को कहें।

- Advertisement -

गृह मंत्री ने मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं इस मंच से उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं। क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में कुछ अच्छा कहने को कह सकते हैं? क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ बोल सकता है? यह एक आंतरिक (वैचारिक) मतभेद है। महाराष्ट्र के लोगों को एमवीए गठबंधन में इस तरह के विरोधाभासों पर ध्यान देना चाहिए।’

अमति शाह ने राहुल गांधी पर संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब मीडिया के एक मित्र (मीडियाकर्मी) ने संविधान का वह कवर खोला, जिसे राहुल गांधी लहरा रहे थे और संसद को बाबासाहेब अंबेडकर के संकल्पों की याद दिला रहे थे तो अंदर कुछ भी नहीं था। भारतीय संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता। यह संविधान सभा और बाबासाहेब अंबेडकर का भी अपमान है।’

Share This Article