रतलाम से गुजरने वाली दो ट्रेने प्रभावित : वडोदरा मंडल में ब्‍लॉक के कारण

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम,23 अक्टूबर पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है

1. 25 अक्‍टूबर को गाड़ी संख्‍या 09350 दाहोद आणंद स्‍पेशल दाहोद से गोधरा के मध्‍य चलेगी तथा गोधरा से आणंद के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

2. 25 अक्‍टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 0945 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया अहमदबाद-गेरतपुर-आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी।