भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम – : कल यानी 9 अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा साथ ही कल के दिन भाई बहन का सबसे बड़ा प्रेम प्रतीक का दिन रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा , इसी के बीच आदिवासी दिवस पर रतलाम जिले का आदिवासी समाज रैली निकालेंगे और रतलाम आयेंगे , जिसमें रैली का शहर भर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा
जिप उपाध्यक्ष केशू निनामा ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन शराब बिक्री पर लगे कल प्रतिबंध , शासकीय अवकाश भी हो घोषित
बताया जाता है कि जिप उपाध्यक्ष ओर भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशू निनामा द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिया गया जिसमें कल के दिन शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने ओर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी है
कलेक्टर जारी किए आदेश
आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियो ओर नेताओं ने आदिवासी दिवस ओर रक्षाबंधन पर्व के दिन शराब दुकान बंद रखने को लेकर को कलेक्टर और अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था।
जनप्रतिधियों ने कलेक्टर से मांग की थी कि वे शराब दुकानें बंद करने का आदेश जारी करे। जिसके बाद कलेक्टर ने अपने आदेश जारी करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिले की कुछ क्षेत्र की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं
दुकान बंद रखे जाने वाली कंपोजिट मदिरा दुकानों का नाम मोरवानी, पलाश, धामनोद, पंचेड, नामली क्रमांक 1 नामली क्रमांक 2, सेमलिया, गुणावद, बांगरोद, अमलेटा, धराड़, बिलपांक, बिरमावल, सिमलावदा, सातरूंडा चौराहा दंतोड़िया, शिवपुरी, कमेड, पलसोड़ा बड़बड़ सज्जन मिल रोड पावर हाउस रोड, त्रिपोलिया गेट, लक्कड़पिठा, नाहरपुरा, फ्रीगंज, स्टेशन रोड, बस स्टैंड ,शनिगली, शहरसराय, बिरिया खेड़ी, रेलवे कॉलोनी, सैलाना रोड ओवर ब्रिज, जावरा रोड, सालाखेडी़, प्रतापनगर, सेजावता, डोसीगांव, सैलाना क्रमांक 01 व 02, सरवन, बाजना क्रमांक 01व 02 केलकच्छ रावटी शिवगढ़ आदि दुकानें बंद रहेगी