महाकुंभ में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक

Aaj 24
By Aaj 24

प्रयागराज।’ महाकुंभ का आज छठा दिन है। इस दिन तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम योगी ने इसके लिए तैयारियां करने के लिए कहा है। 2019 के कुंभ में भी कैबिनेट बैठक हुई थी। एक नागा संन्यासी ने चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई कर दी। प्रयागराज शहर से संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 2 घंटे से जाम लगा है। लोगों से अपील की जा रही है कि संगम न जाएं।

‘हम एक दूसरे पर भरोसा करते हैं’, रोहित शर्मा ने बताया हेड कोच गौतम गंभीर से नहीं है कोई मतभेद

- Advertisement -

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर में संगम में डुबकी लगाई। उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे। देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे। कई को चोरी के शक में पकड़ा।

Share This Article