सूरजपुर। शादी में शामिल होकर घर लौट रही एक महिला के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रास्ते में ‘पड़ोसी गांव का’ बताकर लिफ्ट देने वाले युवक ने उसे घने जंगल में ले जाकर जान से मारने की धमकी दी और करीब 2 लाख रुपये के जेवर तथा 10 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गया।
रास्ते में पेट्रोल पंप और कई जगह लगाए गए CCTV कैमरों में आरोपी और उसकी बाइक साफ दिखाई दे रही है, जिसके आधार पर पुलिस ने सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से बस स्टैंड की ओर जा रही महिला को एक अज्ञात युवक ने रास्ते में रोका और पहचान का हवाला देकर बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही बाइक मानी क्षेत्र के जंगल में पहुंची, युवक का रूप बदल गया। उसने महिला को उतारकर जान से मारने की धमकी दी और उसके गहने तथा रखे हुए पैसे लूट लिए।
डरी-सहमी महिला किसी तरह पैदल ही नजदीकी गांव पहुंची और परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। यह वारदात क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली बन गई है और लोगों में आक्रोश का माहौल है।



