AAJ24

[state_mirror_header]

नए साल का स्वागत दिल खोलकर करिए, मगर पुलिस की एडवाइजरी भी जान लीजिए, दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में सुरक्षा टाइट

Admin
By Admin

दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नशा करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संचालकों की होगी.

- Advertisement -

हर साल की तरह राजधानी दिल्ली समेत सभी शहरों पर नए साल के जश्न के उपलक्ष्य की तैयारियों में लोग जुट गए हैं. धूम-धाम से नए साल का स्वागत करने की तैयारी है. पुलिस ने भी बढ़ती भीड़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सख्ती कर दी है. ज्यादातर शहरों में पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सलाह दी है, इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है. दिल्ली मेट्रो भी कनॉट प्लेस के पास बने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकासी गेट को 9 बजे रात के बाद बंद करने की जानकारी दी है. यानी आज रात अगर आप पार्टी करने के मूड से निकल रहे हैं तो पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ें.

- Advertisement -

31 दिसंबर वो दिन है, जिसका लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं कि धूम-धड़ाकों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. लेकिन इस दिन देश में सबसे ज्यादा हादसे की भी खबर रहती है, इसलिए पुलिस पहले से ही एक्टिव मोड पर आ गई है. पुलिस का कहना है कि नए साल की खुशियों में किसी की लापरवाही दूसरों की जान पर भारी नहीं पड़ने दी जाएगी. इसके साथ ही सभी पब, क्लब, बार, होटल संचालकों और रस्तरां को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिया गया है. पुलिस ने तो यह भी कहा कि नशा करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संचालकों की होगी.

See also  पुलिस भर्ती में कर्मचारियों को फंसाने का लगाया था आरोप

नोएडा में खास इंतजाम

नए साल के जश्न से दो दिन पहले ही गौतमबुद्ध नगर समेत सभी पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं. किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसको रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सबसे ज्यादा नजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रखी जा रही है. सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में ही नए साल के लिए 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

गुरुग्राम में 5400 से ज्यादा पुलिसकर्मी मुस्तैद

नए साल के जश्न में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने 5,400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनयेसएस) की धारा 168 के तहत सभी पब, बार, क्लब, रेस्तरां और होटल संचालकों को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि वे नशे में धुत किसी भी व्यक्ति को वाहन न चलाने दें. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. गुरुग्राम में भारी पुलिस बल के अलावा, सुरक्षा उपकरणों से लैस जवाबी हमला दस्ता, मोटरसाइकिल सवार पुलिस कर्मी, पीसीआर, क्रेन, दमकल और एम्बुलेंस दलों समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Share This Article