AAJ24

[state_mirror_header]

The Storyteller OTT: विदेशों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर आ रही परेश रावल की ‘द स्टोरीटेलर’, कब और कहां देखें

Aaj 24
By Aaj 24

कुछ कहानियां भले ही बड़े पर्दे पर न आती हों या बॉक्स ऑफिस पर कमाई न करती हों, लेकिन उनकी सराहना दुनियाभर में होती है। चुनिंदा फिल्में ही हैं, जिनकी इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसा की गई है। परेश रावल की फिल्म द स्टोरीटेलर उन्हीं में से एक है। अनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म द स्टोरीटेलर ने रिलीज से पहले ही दुनियाभर में धमाल मचाया है।  बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 से लेकर पाल्म स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और द लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल तक में लोहा मनवाया है। अब मूवी सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।

- Advertisement -

परेश रावल की आगामी फिल्म द स्टोरीटेलर के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में, डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से रिलीज डेट शेयर की गई है। पोस्टर के साथ पोस्ट में लिखा गया, कहानीकार और लेखक के बीच के कशमकश की ये एक कहानी।” ए परपस एंटरटेनमेंट और

- Advertisement -

सीमेंट भरी बाल्टी से सिर फोड़कर पत्नी की हत्या

क्विस्ट फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म द स्टोरीटेलर 28 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सिनेमा जगत के नायाब हीरा फिल्ममेकर सत्यजीत रॉय की शॉर्ट स्टोरी गोल्पो बोलिये तारिनी खुरो पर आधारित है। फिल्म में परेश रावल के अलावा आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, रेवती, जयेश मोरे और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में हैं।

द स्टोरीटेलर एक रईस बिजनेसमैन का कहानी है जो अपनी इंसोम्निया (नींद न आना) की समस्या से उबरने के लिए एक कहानीकार को कहानियां सुनाने के लिए रखता है। फिल्म की कहानी दोस्ती, आत्म खोज और बदलाव की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में परेश रावल ने एक सेवानिवृत्त सैनिक का किरदार निभाया है। परेश रावल ने सिनेमा में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन द स्टोरीटेलर में उनकी भूमिका काबिल-ए-तारीफ है। इस फिल्म के अलावा आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे। इसमें वह कॉमेडी रोल निभाएंगे।

See also  Sky Force Twitter Review: 'स्काई फोर्स' से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला
Share This Article