AAJ24

[state_mirror_header]

सुसाइड करने वाले इंजीनियर का बेटा पत्नी के पास रहेगा

Aaj 24
By Aaj 24

बेंगलुरु। में सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष का 4 साल का बेटा व्योम अपनी मां निकिता सिंघानिया के पास ही रहेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अतुल की मां अंजू देवी को बच्चे की कस्टडी देने से इनकार कर दिया।

- Advertisement -

सुसाइड करने वाले इंजीनियर का बेटा पत्नी के पास रहेगा

- Advertisement -

कोर्ट ने कहा- व्योम के लिए उसकी दादी अजनबी हैं। ऐसे में उन्हें कस्टडी नहीं दे सकते। व्योम अपनी मां निकिता सिंघानिया के पास है।

नगरीय निकाय चुनाव : राजधानी सहित पांच निगमों में महिला प्रत्याशी लड़ेगी महापौर का चुनाव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर ओबीसी के लिए हुआ आरक्षित…

निकिता, उसकी मां और भाई को शनिवार को बेंगलुरु की कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद निकिता ने फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल से अपने बेटे व्योम को अपने पास बुला लिया था।

अतुल की मां अंजू देवी ने सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करके पोते की कस्टडी मांगी थी। कोर्ट ने हरियाणा सरकार और अतुल की पत्नी से बच्चे की वर्तमान स्थिति का हलफनामा मांगा है।

See also  PM बोले- यमुना का पानी प्रधानमंत्री भी पीता है
Share This Article